रासेयो रेवती रमण महाविद्यालय द्वारा किया गया साईकिल रैली का आयोजन…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के रासेयो इकाई द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस एस अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच एन दुबे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक सूरजपुर  सी बी मिश्रा के द्वारा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर अग्रसेन चौक होते हुए माता कर्मा चौक होकर पुनः महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे के द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में साइकिल चलाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया साइकिल के उपयोग से हम विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी लाभ ले सकते हैं साथ ही पर्यावरण और ऊर्जा को भी संरक्षित कर सकते हैं।  सीबी मिश्रा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि साइकिल का उपयोग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद एवं पर्यावरण हितैषी है।  टी आर राहंगडाले विभाग अध्यक्ष वनस्पति शास्त्र के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि साइकिल द्वारा यात्रा करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तम सहयोग किया जा सकता है।

इसके पश्चात महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल का उपयोग सिर्फ साइकिल दिवस में ना करके इसे दिनचर्या में शामिल करें। साइकिल का उपयोग करके हम जलवायु परिवर्तन और बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, डॉ चंदन कुमार अग्रवाल, डॉ. विनोद कुमार साहू, पुनीत गुप्ता, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, दीपचंद एक्का ,अनिल कुमार चक्रधारी एवं महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।