पाकरगांव के आम बगीचे में सरगुजा कमिशन्नर गोबिंदराम चुरेन्द्र की सुशासन को लेकर बैठक समाज के सभी लोगो से मिल कर लिया आवेदन कहा मुख्यमंत्री तक पहुचाएंगे आप सभी की मांग को…

पत्थलगांव ✍️ जितेंद्र गुप्ता

पाकरगांव के आम बगीचे में विकासखण्ड स्तरीय समन्यव बैठक सुशासन ग्राम स्वराज ग्राम सुराज में समाज प्रमुख पटेल ग्राम कोटवार के साथ सरपँच सचिव पटवारी एवं ग्रामीणों के साथ  सरगुजा कमिशन्नर की बैठक


गुरुवार को तय समय जो प्रशासन ने दिन को दो बजे रखा था वही खुद सरगुजा कमिश्नर गोबिंदराम चुरेंद्र पहुचे 3 बज कर 15 मिनट में सवा घण्टे देर से पहुचे जबकि आम के बगीचे में समाज प्रमुख लोग एवं ग्रामीणों सहित प्रशासन का पूरा अमला भरी दोपहरी में पसीने से तर बतर होकर कमिशन्नर सर के आने का इंतजार करते रहे थे। सुशासन कार्यक्रम में पहुँच कर कमिशन्नर गोबिंद राम चुनेंद्र ने अपबे उद्बोधन में विकासखण्ड के बेहतर ब्यवस्था बनाने सभी को मिल कर कार्य करने की बात कही जब हम सब राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो वास्तविक राष्ट्र निर्माण की तरफ हम बढ़ चलेंगे मंच से दे रहे उद्बोधन के समय बार बार कमिशन्नर ने प्रशासन स्तर के सरकारी कर्मचारियों से लेकर अधिकारी स्तर के लोगो को ढूंढते नजर आए पटवारी से लेकर सीएससी और जनपद पंचायत के सियों तक को खोजते दिखे जो इधर उधर घूम रहे थे जिशमे कमिशन्नर ने गहरी नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी को सामने रहना चाहिए इसतरह पीछे रह कर कैसे कार्य करोगे कमिशन्नर गोबिंदराम ने ग्राम स्तरीय बेहतर क्रियान्वयन के लिए सरपँच सचिव को कार्य करने कहा जिससे सभी गाँव की तस्वीर को बेहतर किये जायें सभी सरकारी जमीन को किये जा रहे कब्जे से मुक्त करे इसके लिए तहसीलदार को निर्देशीत किया गया राजस्व विभाग को समझने की आवश्यकता की गाँव के दूर दराज से आये गरीब लोगों को जल्द कार्य किये जायें। सभी प्रशासन स्तर के लोग ये सुनिश्चित करे कि आम जनों के कार्य को जल्द पूर्ण करें यही हमारी जिम्मेदारी है। गाँव के किसान भाइयों के बटांकन और नामान्तरन जैसे छोटे छोटे कार्य को जल्द पूरा करने निर्देशित किया हर तीन महीने में प्रशासन स्तर के लोगो को कार्यशाला आयोजित करें जिससे सरकारी कार्यो में तेजी लाया जाय संके।


वही सुशासन की रखी गई बैठक में बैठे लोगों के लिए बाल्टी में पानी भर कर पिलाया गया वही पानी पिलाने वाले लोग से जब पूछा गया तो कोटवार ने कहा कि बोतल वाला पानी मंच में बैठे लोगों को देने कहा गया और बाल्टी वाली पानी को आम जनों जिशमे समाज प्रमुख सरपँच ग्राम सचिव और प्रमुख लोगो को दिया गया अब इससे विकासखण्ड सुशासन को समझिए। की कैसे प्रशासन ही भेदभाव कर खुद सुशासन का बात कहता है।

जबकि धूप में बैठे लोग अपने माथे के पसीने को पोछते नजर आए
राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत दो महिलावो को 20, 20 हजार रुपये नकी सरकारी सहायता राषि भी दी गई कार्यक्रम में गो सेवा आयोग के सदस्य चन्द्रशेखर त्रिपाठी, कॉंग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल, कुलवंत भाँटिया, जगरनाथ गुप्ता, रत्ना पैकरा, एसडीएम रामशिला लाल, तहसीलदार रामराज सिंह, नायाब तहसीलदार जानकी काठले, प्रीति शर्मा, जनपद सीईओ संजय सिंह, नगर पंचायत सीएमओ जितेन्द्र बहादुर पटेल, पाकरगांव की सरपँच धनमती प्रधान सहित काफी संख्या में सरपँच सचिव एवं ग्रामीण जिसमे महिलाये भी सामिल रही।
जिस तरह से सरगुजा कमिशन्नर गोबिंदराम चुरेंद्र ने जिस तरह से प्रशासन के द्वारा सभी विभागों के द्वारा आम जनों के कार्य मे लेट लतीफी करने की बाते सामने आती है। उसे ठीक करें हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल खुद छतीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में जाकर आम लोगो की समस्या सुन कर त्वरित निदान कर रहे है। यही जिम्मेदारी हम सब को राज्य शासन से मिली है। उसी तरह हम लोगो को आम लोगो के लिए बेहतर कार्य करना है। बैठक में पहुचे आम लोगो ने कहा कि अगर बोले गए बातों का पांच प्रतिशत भी जमीनी स्तर में कार्य किया जा सके तो बहुत होगा


कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्र वासियो ने अपनी अपनी मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा सरगुजा कमिशन्नर ने दिए गए ज्ञापन और पत्र पे कहा कि सभी को पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा।