पुलिस गांव-गांव में जाकर लोगों को ठगी से बचने दे रही महत्वपूर्ण जानकारी सड़क दुर्घटना से भी बचने बताए उपाय…….

 

 

*सायबर फ्राड से बचने नागरिकों को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर
। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर लगातार ग्रामों में पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है और आमजनता की शिकायत-समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। शनिवार को चैकी उमेश्वरपुर के ग्राम तारकेश्वरपुर, श्यामपुर व थाना प्रतापपुर के ग्राम खोरमा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में शनिवार को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा ग्राम तारकेश्वरपुर, श्यामपुर एवं थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा ग्राम खोरमा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतों का सुना गया और कई का मौके पर ही निराकरण किया। चलित थाना में मौजूद ग्रामीणों को किस प्रकार सायबर फ्राड से बचा जा सकता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया।