अचानक बज उठी ग्रामीण बैंक की सायरन पुलिस पहुची मौके पे….

पत्थलगांव ✍️ जितेंद्र गुप्ता

अचानक बज उठी ग्रामीण बैंक की सायरन पुलिस पहुची मौके पे

शनिवार शाम के समय अचानक पत्थलगांव के रायगढ रोड स्थित ग्रामीण बैंक की सायरन बजने लगी इसकी बात जैसे ही पुलिस को मिली तो सबसे पहले बस स्टैंड में मौजूद ट्रैफिक इंचार्ज मनोज साहू अपने स्टाफ के साथ मौके पे पहुच कर बैंक के चारो तरफ मुआयना किया जिससे बगल के दुकानदार के द्वारा कुछ खाली कार्टून में आग लगा दिया देने की बात का पता चला जिससे पूरा परिसर धुंवा से भर गया था वही बैंक के अधिकारी कर्मचारी का नम्बर किसी के पास नही होने से अफरा तफरी का हाल था जिस पर पहले बैंक में रह चुके अधिकारी से संपर्क कर उक्त सायरन बजने की जानकारी दी गई जिस पर तत्काल बैंक कर्मचारी ने पहुच कर स्थिति से अवगत हुए वही पत्थलगांव थाना प्रभारी एनएल राठिया भी ग्रामीण बैंक पहुँच कर स्थिति से अवगत होते दिखे थाना प्रभारी और बैंक कर्मचारी ने बाहर में जलाए गए आग के कारण धुंवा बैंक के अंदर भरने को कारण बताया जिससे बैंक का अलार्म बज उठा

वही अम्बिकापुर रोड में लगा एसबीआई के एटीएम में भी दिन हो या रात अचानक सायरन बजने लगने की बात स्थानीय लोगो ने बताया इन बातों के ऊपर सबंधित विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।