मानसिक रूप से कमजोर महिला भटक गई थी रास्ता, पुलिस बनी सहारा महिला के परिजनों को कर दिया सुपुर्द……

 

* विश्रामपुर पुलिस की सक्रियता, मानसिक रूप से कमजोर महिला के परिजनों को खोज किया सुपुर्द।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। विश्रामपुर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को घुमते पाए जाने पर तत्परतापूर्वक उसके परिजन की तलाश कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल मंगलवार को एक विक्षिप्त महिला विश्रामपुर में भटकते दिखी जिस पर थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल ने उसके परिजनों की सामान्य जानकारी ली और उसके बोलचाल व हावभाव से कुसमी क्षेत्र का होना प्रतीत हुआ कुछ देर बाद और जानकारी लेने पर उसने अपना नाम गंगोत्री बताया इसी आधार पर पुलिस ने उसके पति सत्येन्द्र पैंकरा निवासी कुसमी से सम्पर्क किया जिसने बताया कि पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर लाया था जहां से वह कहीं चली गई थी जिसकी वह खोजबीन कर रहा था। उसने आग्रह किया कि पत्नी को अम्बिकापुर अस्पताल तक पहुंचा दिया जाए। थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला आरक्षक के साथ मानसिक रूप से कमजोर उस महिला को जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में उसके पति के पास भेज कर सुपुर्द कराया। इस दौरान एएसआई अशोक तिर्की, आरक्षक मोहम्मद अकरम व महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।