राज्य स्तरीय ताइक्वांडो के स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं ने कलेक्टर से की मुलाकात, बोले इसी तरह जिले का करते रहे नाम रोशन……

 

* राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता छात्रों ने कलेक्टर से की मुलाकात.

* कलेक्टर ने बधाई देकर अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

* 13 से 16 मई तक उज्जैन में चलने वाले राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  रायपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान साधुराम सेवाकुंज में संचालित ताइक्वांडो के छात्रों ने बाजी मारते हुए नौ स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और कांस्य पदक जीतकर अपना दवदबा कायम किया है। स्वर्ण पदक विजेता छात्रों ने आज कलेक्टर से मुलाकात की। विजेता खिलाड़ी 13 से 16 मई तक उज्जैन में चलने वाले राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता उज्जैन में भाग लेंगे। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने छात्रों को बधाई देकर बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।

गौरतलब है कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित चौथी राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट जूनियर के साथ सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता मठपुरैना रायपुर में हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से 700 प्रतियोगी खिलाड़ी शामिल हुए। चार वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, नौ छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। जिन्हें आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। स्पोर्टस आफिसर संजय सिदार के नेतृत्व में सब जूनियर ग्रुप में अक्षत राज पोर्ते, वरूण सोनवानी व आयुष पैकरा ने स्वर्ण तथा अंश राजवाड़े ने रजत, जूनियर ग्रुप में हुपेन्द्र सिंह, चांदनी राजवाड़े ने स्वर्ण तथा रीतिका द्विवेदी व दीपक सिंह ने रजत, जूनियर में ही सारिका द्विवेदी व इशान सोनी तथा मुकेश कुमार ने स्वर्ण हासिल किया है, जबकि सीनियर वर्ग में आंचल राजवाड़े, आकाश सोनवानी, सोनिया सिंह ने रजत, इन्द्रा कुमारी ने कांस्य तथा दया बक्सला ने स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, ट्रेजरी ऑफिसर अनिल बारी एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक संजय सिदार उपस्थित थे।