तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष न्यायाधीश आलोक कुमार अग्रवाल ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली…. 

तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष न्यायाधीश आलोक कुमार अग्रवाल ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली…. 
वाड्रफनगर :- अब्दुल रशीद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर -रामानुजगंज के अध्यक्ष न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशानुसार सिविल न्यायालय वाड्रफनगर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश आलोक कुमार अग्रवाल ने वाड्रफनगर कोर्ट परिसर स्थित भवन में रिमांड, पैनल एवं प्रतिधारक अधिवक्ताओं की बैठक ली उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायाधीश आलोक कुमार अग्रवाल ने अपने कार्य अनुभव को साझा करते हुए प्रतिधारक अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, रिमांड अधिवक्ता, के दायित्व एवं कर्तव्यों को विस्तार पूर्वक बताए साथ अधिवक्ताओं को नियमित पीड़ित पक्षकारों को विधिक साक्षरता एवं विधिक सहायता के माध्यम से लाभ पहुंचाने जगह जगह शिविर का आयोजन करने की सलाह दी  साथ ही विधिक साक्षरता व सहायता से अधिवक्ताओं के साथ साथ पीड़ित पक्ष को भी लाभ मिलेगा। इस पर भी विस्तार से प्रकाश डालें न्यायाधीश आलोक कुमार अग्रवाल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जितना जरूरत पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की है उतना ही फर्ज किसी निर्दोष को बचाने का भी है इसलिए विधिक साक्षरता व सहायता शिविर के दौरान हमें लोगों को जागरूकता के साथ साथ फर्जी एवं झूठे शिकायत से बचने की भी नसीहत दी रिमांड अधिवक्ताओं को कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी के पूर्व पुलिस थाने चौकियों में विधि संगत आरोपी के परिजनों को सूचना दी गई है या नहीं इसका विशेष ध्यान रखें रिमांड पर पेश करते वक्त आरोपी को विधि संगत सहायता दी जाए जिससे किसी निर्दोष एवं बेगुनाह को सजा ना हो विधिक सहायता की आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को है वह किसी ना किसी समस्याओं से ग्रसित है यही कारण है कि नालसा एवं सालसा के माध्यम से पीड़ित पक्ष, महिलाओं, आदिवासीयों को विधिक सहायता की माध्यम से मदद की जा सकती है इस दौरान पैनल, रिमांड एवं प्रतिधारक अधिवक्ता के एन यादव, अच्छे लाल कुशवाहा, अखंड यादव,रंग प्रसाद कनौजिया,एस.के.पटेल, जे.बी. पटेल, डी.एन.पटेल, रामब्रत पटेल के साथ-साथ पीएलवी नेहा कुशवाहा उपस्थित रही।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर