ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से आत्मीय मुलाकात की औऱ बच्चों का उत्साहवर्धन किया…..

 

 

रघुनाथपुर

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से आत्मीय मुलाकात की औऱ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राजगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ गीत गाकर सुनाया*

*रघुनाथ नगर प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बच्चों के आग्रह पर उनके संग पारंपरिक लोक खेलों में हाथ आजमाया*

* जब बच्चों ने ली सीएम की क्लास, मुख्यमंत्री से बच्चों ने पूछे सवाल, मुख्यमंत्री ने बड़ी तसल्ली से सारे सवालों के जवाब दिए.

*मुख्यमंत्री जी से बच्चों ने अपने घर से लाया टिफिन खाने के लिए अनुरोध किया तो मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं अभी नाश्ता करके आया हूं लेकिन बच्चे जिद पर अड़ गए कि हम घर से आपके लिए खाना लेकर आए हैं तो वे बच्चों की जिद को नहीं टाल सके उन्होंने उनके टिफिन का खाना खाया और खूब तारीफ की*

* स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रघुनाथ नगर में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली बच्ची स्मृति ने पूछा मुख्यमंत्री जी मैं हेलीकॉप्टर में कब बैठूंगी मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तुम 12वीं में जब टॉप करोगी तो तुमको हेलीकॉप्टर में बिठा लेंगे लेकिन स्मृति जिद पर अड़ गई कि मुझे आपके साथ आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है इस पर बच्चे की जिद पर बच्ची की मनुहार को मुख्यमंत्री नहीं टाल सके और उन्होंने कहा कि तुमको आज ही हेलीकॉप्टर में बिठाएंगे.