विधानसभा में विपक्ष ने छत्तीसगढ़ में किसान की मौत के मामले में लाया स्थगन….

 

 

रायपुर

विधानसभा में विपक्ष ने  छत्तीसगढ़ में किसान की मौत के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की। किसानोंके आंदोलन के समर्थन में विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया। इस दौरान सदन की कार्रवाई 5 मिनट केलिए स्थगित की गई।

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा और जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, भाजपा, जोगीकांगेस, बसपा ने अपनी बात रखी।

इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, हजारों किसानों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई।  किसान सियाराम के मौत काजवाबदार कौन है। किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। 27 गांव के किसान 70 दिनों सेआंदोलन में है।किसानों की मांग के बावजूद राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया लाठी चार्ज किया गया। बेरहमी से पुलिस नेकिसानों को लाठियों से पीटा। छत्तीसगढ़ के किसानों को 4 लाख का और उत्तर प्रदेश के किसानों को 50 लाख मुआवजा देरही है।

बृजमोहन ने सरकार पर आरोप लगाया पंजाब, दिल्ली के किसान आंदोलन में कांग्रेस ने टेंट लगवाया। व्यंग कसते हुएबृजमोहन ने कहा यही सरकार का हितैषी का चेहरा है।