धूमधाम से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकला कलश यात्रा….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव अम्बिकापुर रोड गायत्री मंदिर से  धूमधाम से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकला कलश यात्रा

ग्राम बेलडेगी मैं दिनांक 13 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हेतु काफी संख्या में निकाली गई कलश यात्रा

13 अप्रैल 2024 को अम्बिकापुर रोड के गायत्री मंदिर पत्थलगांव से निकलेगी इस कलश यात्रा में पूरे जिले से भारी संख्या में श्रद्धालुओं हुए है।  शामिल  गायत्री परिवार के लोग लगातार इस कार्यक्रम के लिए गाँव गाँव भृमण कर महायज्ञ में शामिल होने कहा था गायत्री परिवार के सदस्य भीमसेन स्वर्णकार ने बताया कि भारी भक्तो की संख्या में कलश यात्रा गायत्री मंदिर से निकाली गई है। यह यज्ञ जगत कल्याण के लिए है। इससे समूचे क्षेत्र में सुख शांति और सम्रद्धि आएगी

पत्थलगांव की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा काफी सहयोग देखा जा रहा है ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारू ढंग से चलाने लगातार कलश यात्रा के आगे पीछे पेट्रोलिंग कर रहे है।