वाड्रफनगर मे यातायात दुरुस्त करने की क़वायद शुरू, विशेष अभियान चलाकर 30 ऑटो चालक और 04 टाटा मैजिक वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही….

वाड्रफनगर मे यातायात दुरुस्त करने की क़वायद शुरू, विशेष अभियान चलाकर 30 ऑटो चालक और 04 टाटा मैजिक वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही….
30 ऑटो चालकों एवं 04 टाटा मैजिक वाहनों पर कुल 34 प्रकरणों में 11600 का समन शुल्क वसूल किया गया
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के  निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर क्षेत्र अंतर्गत चौकी वाड्रफनगर में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें 30 ऑटो रिक्शा एवम टाटा मैजिक, पिकप वाहनों का दस्तावेज, बीमा, परमिट, फिटनेस और चालकों का लाइसेंस चेकिंग कार्यवाही दौरान से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119 /177 मे 03 प्रकरण में 900.00, 130(3)/177 में 17 प्रकरण में 5100.00, 125/177 में 06 प्रकरण में 1800.00, 56/192 मे 03 प्रकरण में 1500.00, 194 (बी 1) में 04 प्रकरण में 2000.00, 123/177 में 01 में 300.00 कुल 34 प्रकरण में 11600.00 रुपए का समन शुल्क 30 ऑटो एवम् 04 टाटा मैजिक से वसूला गया। साथ ही ऑटो और टाटा मैजिक चालकों को वाहन संबधी समस्त दस्तावेज़ अपडेट रखने का सलाह दिया गया। कुल 34 प्रकरण में 11600 का समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा ऑटो चालकों को रोक कर यातायात नियम एवं संकेत के संबंध में जानकारी दी और किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना होने पर हताहत हुए व्यक्ति को त्वरित अस्पताल पहुंचने एवम संबंधित पुलिस थाने को सूचना देने समझाइस  दी गई। ऑटो संचालकों को अपनी ऑटो निर्धारित स्थान पर खड़ी करने एवं क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठते तथा वहां संबंधित दस्तावेजों को अपने पास रखना समझाइए दिया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र दुबे एवं यातायात स्टाफ प्रधान आरक्षक नरेश मिंज आरक्षक अरुण तिर्की, रमेश सिंह, रविंद्र भार्गव एवं रंजीत पोर्ते शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर