मतदान के दौरान अनुमानित मतदाता टर्नआउट के बारे में जानकारी देने के लिए लॉन्‍च किया गया वोटर टर्नआउट एप्प…..

 

 

 

सूरजपुर/ भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान अनुमानित मतदाता टर्नआउट के बारे में सभी को ताजा जानकारी देने के लिए एप्प लॉन्‍च किया है। यह एप्प रिटर्निंग अधिकारी द्वारा डाले गए डाटा से वास्‍तविक समय की जानकारी प्राप्‍त करता है और अनुमानित संख्‍या की गणना करके उसे उपयोगकर्ता-अनुकूल एंड्राइॅड मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रदर्शित करता है। इस एप्प को ‘मतदाता टर्नआउट’ एप्प कहा जाता है। इस एप्प को प्रत्‍येक राज्‍य के अनुमानित मतदाता टर्नआउट को दिखाने हेतु डिज़ाइन किया गया है, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्‍तर तक और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र स्‍तर तक भी देखा जा सकत है।

मतदाता टर्नआउट का अद्यतन वास्‍तविक-समय सुनिश्चित करने के लिए, मतदाता टर्नआउट डाटा में प्रविष्टियां करने हेतु सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों/रिटर्निंग अधिकारियों को ”सुविधा एडमिन” नामक एक अन्‍य मोबाइल एप्प दिया गया है।आयोग का मानना है कि मतदाता टर्नआउट एप्प, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक अन्‍य बड़ी उपलब्धि है। ऐसी नवीन प्रौद्योगिकी आयोग को मतदाताओं के करीब लाती है और उन्‍हें समय पर सूचना प्रदान करने में मदद करती है।