प्रतापपुर पुलिस ने मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले अंतरराज्य चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 22 मोटरसाइकिल सहित चार आरोपी गिरफ्तार….

 

 

प्रतापपुर / सूरजपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम आर अहीरे के द्वारा प्रतापपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगभग 12 लख रुपए मूल्य के 22 मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले अंतरराज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया । पत्रकारों से चर्चा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया चोरी के मामले में संलिप्त चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चोरी के मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थान से बरामद किए गए हैं मामले की विवेचना अभी जारी है और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है इस पूरे मामले को तत्परता से सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


सूरजपुर जिला के प्रतापपुर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहीरे के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रतापपुर अरुण नेताम उपस्थित थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अहीरे ने बताया प्रतापपुर थाने में मोटरसोल साइकिल चोरी के दर्ज मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपों से पूछताछ के दौरान एक के बाद एक मामले का खुलासा होना प्रारंभ हुआ और पुलिस टीम ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को एवं उनके द्वारा चोरी किए गए 22 मोटरसाइकिलों को जप्त करने में सफलता हासिल की इसके लिए पुलिस की टीम बधाई आगे और भी मामले की खुलासा होने की पूरी संभावना है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना के अप.क्र. 96/24 धारा 379 भादस में चोरी हुए मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर के पतासाजसा विवेचना हेतु रवाना हुआ था जो विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद जो ग्राम पडिपा में एक हिसे एफएफ डिलक्स मोटर सायकल रखकर मोटर सायकल को बेंचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. कि सूचना पर हमराह स्टाप को लेकर ग्राम पोडिपा पहुंचकर संदेही दिल मोहम्मद को एक हिरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल रखकर उसे बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशते पकड़कर पूछताछ करने हुए मेमोरण्डम कथन लिया गया वह दिनांक 22.03.2024 दिन शुक्रवार को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने बिना लॉक किये खडे एक हीरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र. सीजी 15 सीएक्स 4922 को अपने साथ लाये चाभी में घालू कर चोरी करके अपने साथ ले गया था जिसे बेचने के लिए आज ग्राम पडिपा तरफ ग्राहक खोजन आया था। इससे पहले करीब एक डेढ वर्ष से अभी तक प्रतापपुर क्षेत्र से टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल 01 नग, हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल 05 नग, हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल 03 नग, बुलेट मोटर सायकल 01 नग, हीरो पैसन प्रो मोटर सायकल 01 नग कुल 11 नग, बरियों से हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल 01 नग एवं एचएफ डिलक्स मोटर सायकल 01 नग कुल 02 नग, अम्बिकापुर से हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल 03 नग, होण्डा साईन मोटर सायकल 01 नग, बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल 01, 01 नग बजाज पल्सर मोटरसायकल कुल 06 नग, शंकरगढ से होण्डा ड्रीम योगा मोटर सायकल 01 नग चोरी किया हूं। राजपुर से हिरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल 03 नग, बलरामपुर से बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल 01 नग तथा वाड्रफनगर से हीरो होण्डा सीडी डॉन मोटर सायकल 01 नग कुल कुल 26 नग मोटर सायकल चोरी किया है, चोरी किये गये मोटर सायकलों में से 01 टीव्हीएस स्टार, 01 एफएफ डिलक्स, 01 होण्डा ड्रिम योगा, 03 हिरो स्पलेण्डर व 02 बजाज डिसकव्हर कुल 08 नग मोटर सायकल को ग्राम लालमाटी डवरा-कोचली निवासी अपने साथी संजय देवांगन को, 01 हिरो स्पलेण्डर, 03 एफएफ डिलकस कुल 04 नग मोटर सायकल को घोरघड़ी राजपुर निवासी अपने साथी अरबाज खान को, 01 नग हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल बभनी निवासी तसरीफ खान को, 01 हिरो पैसन प्रो एवं 01 हीरो स्पलेण्डर कुल 02 नग मोटर सायकल इमरान खान बिशुनपुरा वाड्रफनगर को तथा 02 नग हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को महेवा रामनगर निवासी मशी आलम के पास चार-चार, पांच-पांच हजार रुपये में बेच दिया है।

शेष 01 नग बुलेट, 03 नग हिरो सीडी डिलक्स, 01 नग होण्डा साईन. 01 हिरो होण्डा सीडी डॉन 02 नग स्पेलेण्डर 01 नग बजाज पल्सर कुल 09 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए अपने घर में छुपाकर रखा हूं। बुटेल मोटर सायकल को करीब 8-9 महिना पहले रात में अपने साथी संजय देवांगन तथा अरबाज खान के साथ चोरी किये गये डिसकव्हर मोटर सायकल से रात में प्रतापपुर आकर बस स्टैण्ड के पास से चोरी कर ले गया था। अपने पास रखे मोटर सायकल तथा चाभी का गुच्छा को बरामद करा देना बताया। दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम कथन के आधार पर अप. क्र. 96/24 धारा 379 भादसं. में चोरी हुए हिरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल को मौके पर एवं शेष 01 नग बुलेट, 02 नग हिरो एचएफ डिलक्स, 01 नग होण्डा साईन, 01 हिरो होण्डा सीडी डॉन 02 नग स्पेलेण्डर 01 नग बजाज पल्सर कुल 08 नग मोटर सायकल को निकाल कर पेश किया जिसे नोटिस देकर उपरोक्त मोटर सायकलों का वैधानिक दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से मोटर सायकल चोरी की सम्पति होने की पूर्ण अंदेशा पर सभी मोटर सायकल को धारा- 41 (1-4) जॉ. फौ./379 भादसं. में जप्त किया गया। बाद दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम कथन के आधार पर ग्राम राजपुर घोरघड़ी जाकर खरीददार अरबाज आ० रजबअली जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष सा० घोरगड़ी राजपुर, थाना- राजपुर जिला बलरामपुर छ.ग. को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर अधिक दाम पर बेंचने के लिए खरीदे गये चोरी के 01 हिरो स्पलेण्डर, 03 एफएफ डिलक्स कुल 04 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया, प्रकरण में धारा 411 भादसं. जोड़ी गई। बाद ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा थाना पस्ता जाकर खरीददार संजय कुमारदेवांगन आ० श्री रामकिशुन देवांगन, जाति पनिका, उम्र 27 वर्ष सा० डवरा, थानापस्ता, हा०मु० ग्राम लालमाटी कोचली, चौकी डवरा, थाना- पस्ता, जिला बलरामपुर (छ.ग.) को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर अधिक दाम पर बेंचने के लिए खरीदे गये चोरी के 01 टीव्हीएस स्टार, 01 एफएफ डिलक्स, 01 होण्डा ड्रिम योगा, 03 हिरो स्पलेण्डर व 02 बजाज डिसकव्हर कुल 08 नग मोटर सायकल जप्त किया गया। बाद रवाना होकर ग्राम रामपुर चौकी वाड्रफनगर पहुंचकर संदेही खरीददार मसी आलम एवं बिशुनपुरा वाड्रफनगर जाकर संदेही खरीददार इमरान खान की पतासाजी किया गया जो अपने-अपने सकुनत पर उपस्थित नहीं मिले। बाद बरहोर बभनी उ०प्र० जाकर संदेही खरीददार मो. तसरीफ शाह आ. रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर 01 हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को जप्त कराया। तीनों खरीददारों को पृथक-पृथक नोटिस देकर उनके पास से जप्त मोटर सायकलों का वैधानिक दस्तावेज चाहा गया जो कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, सभी जप्त सभी 22 मोटर सायकलों कीमती 12 लाख 25 हजार रूपये को जप्त किया गया

जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षण लक्ष्मण सिंह घुर्वे प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी रविशंकर चौबे, रामाधीन श्यामले, मनोज केरकेट्टा, आनंद प्रकाश एक्का आरक्षक इन्द्रजित सिंहं, राजेश तिवारी, भीमेंश सिंह आर्मी, महेश्वर सिंह, विरेन्द्र कुजूर शशिकांत मिश्रा निशांत टोप्पों अवधेश कुशवाहा, राकेश यादव मंगलेश्वर राजू एक्का का योगदान रहा।