उड़ीसा से गांजा लेकर अम्बिकापुर के रास्ते उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, बसंतपुर थाना पुलिस की कार्यवाही….

उड़ीसा से गांजा लेकर अम्बिकापुर के रास्ते उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, बसंतपुर थाना पुलिस की कार्यवाही
बलरामपुर- वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने तथा आदर्श आचार संहिता के लागू होने से जिले के सभी स्टेट बार्डर क्रासिंग पाईंट एवं लोकल डिस्ट्रिक बार्डर में नाकेबंदी को एक्टीवेट कर बार्डर एरिया में आने जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग कराई जा रही है। जिससे नशीले पदार्थों की तस्करी तथा अवैध सामग्री परिवहन को पूर्णतः रोका जा सके। इसी कड़ी में जिले के बसंतपुर पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त TVS जुपिटर मोटरसायकल भी जप्त किया गया है। बसंतपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की दो व्यक्ति ओडिसा से गांजा लेकर अम्बिकापुर के रास्ते उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे है। सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे दोनों आरोपियों धीरेन्द्र तिवारी पिता कैलाश तिवारी 35 वर्ष निवासी सलैया थाना कमरजी मध्य प्रदेश एवं गुलाब पिता त्रिवेणी प्रसाद 28 वर्ष निवासी उमरिया थाना हलिया जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को धनवार चेकपोस्ट पर पकड़ा और कुल छः किलो गांजा जप्त किया है। वही एक मोटर सायकल भी जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर