शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला इंजको में न्यौता भोज का आयोजन….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला इंजको में न्यौता भोज का आयोजन


शासन के निर्देशानुसार समुदाय को प्रेरित करने के फलस्वरूप आज इंजकों ग्राम के निवासी जयो राम यादव अध्यक्ष ग्रामीण महाकुल समाज इंजको के द्वारा अपने नाती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शासकीय स्कूल में न्योताभोज कराया गया तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधान पाठक श्री अनिल बेहरा ने बताया की छत्तीसगढ़ के शालाओं में न्योता भोजन पूरी तरह से स्वैच्छिक है जिसे किसी भी व्यक्ति अथवा सामाजिक संगठन द्वारा न्योता भोज का आयोजन शालाओं में किया जा सकता है जिसमे पूर्ण भोजन के अतिरिक्त नाश्ता अथवा फलों का वितरण भी कर सकते है वही पर शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री शांतेश्वर यादव ने न्योता भोजन कराने वाले यादव जी को धन्यवाद दिया तथा बताया की इस आयोजन से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे इस प्रकार के भोजन से बच्चो में पूरक पोषण आहार कि पूर्ति भी हो सकेगी शिक्षिका श्रीमती उषा अग्रवाल ने बताया की इससे समुदाय का स्कूल के प्रति अपनेपन की भावना विकसित होगा तथा समुदाय के लोग शाला से जुड़ेंगे शिक्षिका सरिता गुप्ता ने बताया की न्योता भोजन के अंतर्गत दूध फल मिठाई बिस्किट अथवा अन्य खाद्य पदार्थ भी दे सकते है श्रीमती कमला भगत ने इसे भारतीय परंपरा के अनुरूप बताया श्रीमती मुक्ता बंजारा ने इसे एक अभिनव पहल बताया शिव धिरही ने खाद्य सामग्री के साथ ही अन्य स्कूल उपयोगी सामग्री भी देने की अपील की आज के आयोजन में यादव के परिवार के सदस्य के साथ ही शालेय स्टाफ अनिल बेहरा शांतेश्वर यादव सरिता गुप्ता उषा अग्रवाल कमला भगत शिव धिरही मुक्ता बंजारा भी उपस्थित थे