रामचन्द्रपुर क्षेत्र के भेलवा दामर जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

रामचन्द्रपुर क्षेत्र के भेलवा दामर जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी,
हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरानी रंजिश बना युवक की हत्या का कारण, आरोपियों ने लकड़ी के डण्डे से सिर पर मारकर, धारदार चाकू से गला रेतकर दिया घटना को अंजाम
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने की पुरस्कृत करने की घोषणा
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर में गफुर अंसारी निवासी आनंदपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05 मार्च 2024 को वह ग्राम रेवतीपुर में शादी मे शामिल होने के लिए गया था। उसका पुत्र जमशेद अंसारी भी अपनी पत्नी के साथ में ग्राम रेवतीपुर अपने चाचा ससुर के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। शादी से गफुर अंसारी रात में करीब 09:00 बजे अपने घर वापस आ गया था। 06 मार्च 2024 को सुबह गफुर अंसारी का बेटा दाउद फोन करके बताया कि जमशेद अंसारी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेलवा दामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया है। गफुर अंसारी सूचना पाकर मौके पर जाकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने जमशेद के सिर पर कठोर वस्तु व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रामचन्द्रपुर में मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध की सूचना पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिला मुख्यालय से तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर, प्रभारी एसडीओपी रामानुजगंज याकूब मेमन, एफएसएल की टीम, डॉग स्कॉट व अतिरिक्त बल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। आरोपियों की शीघ्र पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु रामानुजगंज अनुविभाग से थाना प्रभारी रामानुजगंज, थाना प्रभारी सनावल, चौकी प्रभारी विजयनगर को भी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम एवं समस्त बल के द्वारा आरोपियों की पता-तलाश एवं प्रकरण की विवेचना की गई। पता तलाश के दौरान संदेही अशरफ अंसारी का पता-तलाश किया गया। लंबी तलाश के बाद संदेही अशरफ अंसारी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पुरानी रंजिश के कारण अपने सहयोगी साथी आरोपी मकसूद आलम और इबरार अंसारी के साथ भेलवा दामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास जमशेद अंसारी को लकड़ी के हण्डा से सिर पर मारकर एवं धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या करना स्वीकार किए हैं। आरोपीगणों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, आरोपियों के कपड़े व लकड़ी का डंडा व अन्य साक्ष्य की जप्ती कि गई है। आरोपी अशरफ अंसारी पिता याजुद्दीन अंसारी 35 वर्ष निवासी आनंदपुर, मकखुद आलम पिता मो० समीम आलम 22 वर्ष निवासी आनंदपुर, इबरार पिता इनायत अंसारी 23 वर्ष निवासी आनंदपुर के विरुद्ध अपराध कारित करना सिद्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू, आरोपियों के कपड़े व लकड़ी का डंडा व अन्य साक्ष्य की जप्ती कि गई है।
इस कार्यवाही में चन्द्रेश सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, याकूब मेमन प्रभारी एसडीओपी रामानुजगंज, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी रामचन्द्रपुर, निरीक्षक ललित यादव थाना प्रभारी रामानुजगंज, निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी सनावल, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी सिंह चौकी प्रभारी विजयनगर, आरक्षक प्रदीप परमार थाना रामचन्द्रपुर, आरक्षक संदीप कुमार थाना रामचन्द्रपुर, आरक्षक आशीष बखला थाना रामचन्द्रपुर, महिला आरक्षक द्विव्या किरण थाना सनावल, साईबर सेल बलरामपुर से आरक्षक मंगल सिंह, सुखलाल, हजारी मेरसा, आकाश तिवारी शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर