यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित स्कूली बसों का किया निरीक्षण….

यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित स्कूली बसों का किया निरीक्षण 
जिले में संचालित कुल 45 स्कूली बसों का किया गया निरीक्षण एवं अनफिट बसों पर की गई चालानी कार्यवाही
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
जिला बलरामपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले में संचालित सभी स्कूली बसों का निरीक्षण करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के निर्देशन में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा समंजस्य स्थापित कर जिला बलरामपुर के हाई स्कूल मैदान में जिले में संचालित कुल 45 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। जिसमें वाहन चालकों के लाईसेंस एवं वाहन संबंधित दस्तावेज के साथ वाहनों में रखे जाने वाले फर्स्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन उपकरणों की जांच की गई स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं चालक परिचालकों का नाम एवं नंबर बस में अंकित करने समझे दी गई।
बस चालकों को निर्धारित गणेश धारण कर वाहन चलाने एवं वाहन संबंधित सभी दस्तावेज पास रखना चालकों को अपना आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र साथ रखना शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वहां नहीं चलने तथा यातायात के नियमों एवं संकेत का पूर्ण रूप से पालन करने समझाईस दिया गया। सभी वाहन चालकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया हुआ। स्कूली बस जिनमे यातायात नियमों संबंधित कमियां पाई गई ऐसे 07 स्कूली बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 16000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया एवं चालकों को समझाइस दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।
इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी एस.एल. लकड़ा, बलरामपुर यातायात प्रभारी एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी सहित स्कूली बस संचालक उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर