बलरामपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया….

बलरामपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिला बलरामपुर का कार्यभार ग्रहण किया। मोहित गर्ग इससे पूर्व 14वीं वाहिनी छसबल जिला बालोद में सेनानी के रूप में पदस्थ होकर अपनी सेवाएँ दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना व चौकी प्रभारियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया गया। पश्चात् मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के रूप में कार्य करने के अवसर को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि जैसे आज तक पुलिस और जनता के बीच संबंध रहा है उसे और भी बेहतर करने का प्रयास किया जावेगा। जिला में शांति व्यवस्था बहुत अच्छे से कायम है, जिसे सदैव कायम रखने का पूरा प्रयास किया जावेगा। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिला की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त अधिकारी एवम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनो मुख्यमंत्री के आगमन को दृणित रखते हुए समस्त तैयारी कर लिया जाये। बलरामपुर पुलिस को एक टीम भावना के तहत कार्य करना है। अपने आप को अद्यतन करते हुए और भी बेहतर बनाना है। प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है इसके साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जिसे प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को समर्पण भाव से करना है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ग्रामीण परिवेश का जिला है अतएव ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक कार्यालय थाना चौकी में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना है।
इस दौरान सुशील कुमार नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, रितेश चौधरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर, नारद कुमार सूर्यवंशी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज, जितेन्द्र खूंटे उप पुलिस अधीक्षक (अजाक), डी. के. सिंह (नक्सल / ऑपरेशन), रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर सहित थाना एवम चौकी प्रभारीगण व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर