नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश में सरगुजा के अपराधियो के ऊपर लगातार की जा रही कड़ी कारवाही …..

सरगुजा✍️ जितेन्द्र गुप्ता

नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पे सरगुजा के अपराधियों पे की जा रही कड़ी कारवाही

कोल् माइंस स्टॉक मे घुसकर डकैती करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी।
थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले मे 04 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार,अभी तक कुल 09 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कोयला एवं ताम्बे का तार किया गया बरामद।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकरण हैं कि प्रार्थी फेकू राम आत्मज पदूम शाह उम्र 51 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर द्वारा अपने मैनेजर, उप छेत्रिय प्रबंधक सहित अन्य स्टाप कों सूचना दिया गया कि घटना दिनांक 14/02/24 कों अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक मे 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड कों जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा 395 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे 01 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 05 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था, शेष आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अमोल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन चिलबिल लबझीयापारा लखनपुर (02) सींग साय राजवाडे उम्र 50 वर्ष सांकिन चिलबिल पण्डोपारा लखनपुर (03) गणेश राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन चिलबिल लखनपुर (04) भोले राजवाडे उम्र 30 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर का होना बताये,आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान मे लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक मे घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना लखनपुर से सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर सिंह सिदार, राकेश चतुरेश शामिल रहे।