सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में प्रि-प्रायमरी बच्चों का मेडल एवं सर्टीफिकेट से किया गया सम्मान…

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में प्रि-प्रायमरी बच्चों का मेडल एवं सर्टीफिकेट से किया गया सम्मान

सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव के बच्चो के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित है। इसी तारतम्य में बच्चों का हौसला बुलंद करने के लिए और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई रूपों में प्रोत्साहन देने का अवसर प्रदान करती है। इसी कड़ी में दिनांक 23/02/2024 दिन शुक्रवार और 24/02/2024 दिन शनिवार को प्रातः असेम्बली के समय प्रि-प्रायमरी के 39, बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्कूल में शत् प्रतिशत् उपस्थिति के लिए और 24 बच्चों को पढ़ाई में सर्वोतम प्रदर्शन के लिए मेडल एवं सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया। यह दिन सभी बच्चों के लिए यादगार और प्रेरणादायक रहा। मेडल और सर्टीफिकेट पाकर बच्चे बहुत अधिक खुश हुए। इस छोटे कार्यक्रम में सभी विद्यार्थीगण और शिक्षकवृन्द उपस्थित थे। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए  फादर सुनील खलखो ये.स., प्राचार्य ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। अतः उन्होंने बच्चों को कठिन परिश्रम करने और स्कूल में नियमित रूप स उपस्थित होने के लिए सलाह दी गई। इसके पश्चात् राष्ट्रीय गान द्वारा इस छोटे कार्यक्रम का समापन किया गया।