उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सौंपे गये अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व….

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सौंपे गये अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन, सघन मॉनिटरिंग तथा असाक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों के चिन्हांकन/सर्वे कार्य के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रिमिजियुस एक्का ने अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला/ब्लॉक/नगरीय निकाय/संकुल/ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय को प्रभारी अधिकारी के साथ सदस्य-सचिव व जिला परियोजना अधिकारी हीरालाल पटवा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह ब्लॉक स्तर पर भी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें बलरामपुर के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, राजपुर के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी मरियानुस एक्का, कुसमी के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, शंकरगढ़ के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह देव, रामचन्द्रपुर के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी तथा वाड्रफनगर के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी शिवकुमार कुशवाहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार संकुल स्तर पर संबंधित संकुल समन्वयक एवं ग्राम स्तर पर संबंधित स्कूल के शिक्षकों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

*उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों का कराया जाएगा सर्वे*

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिले में केन्द्र प्रवर्तित ‘‘उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’’ के क्रियान्वयन हेतु उल्लास एप में सर्वे का कार्य कराया जाना है। सर्वे हेतु चिन्हांकित ग्राम पंचायतवार टीम गठित किया जाना आवश्यक है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण का दायित्व प्राथमिक शाला के शिक्षक तथा आवश्यकता पड़ने पर माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी शिक्षक एवं पंचायत के शिक्षित युवाओं से कराया जा सकता है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रिमिजियुस एक्का ने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन समिति को निर्देशित किया है कि चिन्हांकित ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय के वार्ड वार सर्वे करने के लिए टीम गठित कर उल्लास एप के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों का सर्वे का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

 

 

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर