आदिशक्ति को मानने वाले उनके भक्त गुरु जी का जन्म दिवस धूमधाम से मना रहे है….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

महुवाटिकरा के आदिशक्ति माँ का भक्ति दिवस
वर्ष 1977 से परम पूज्य गुरु जी को माँ की दया के साथ माँ का पदार्पण हुवा था तब से मानव सेवा एवं लोगों के दुख दर्द को दूर करते रहे थे,

गुरु जी अपने जीवन काल के समय जल और प्रसाद देते थे, जिससे काफी लोगो को लाभ मिलता रहा है। काफी लोग अपने जीवनकाल में गुरु से निर्वाण ले चुके है। और उनके द्वारा बताए मार्ग में चलने के लिए प्रयास रत रहते है।


माघ शुक्ल पक्ष 10 वीं को उनके भक्त जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं। उनके नाम से एक मंदिर भी बना है, जिसमें उनकी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। जहां उनके बताये अनुसार जल रखा जाता है,उस जल को प्रसाद के रूप में आने वाले भक्त गण ग्रहण करते, है, उनके भक्त प्रतिवर्ष आज के दिन को गुरु के जन्म उत्सव के रूप के मनाते है।