नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह थाने का किया निरीक्षण पुलिस अधिकारियों से चोरों पे अंकुश लगाने दिए निर्देश….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह पहुंचे पत्थलगांव

दो पहिया वाहनों की चोरी एवं अन्य अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश

जशपुर जिले में पदस्थापना के बाद जशपुर के तेज तर्रार एवं त्वरित कार्य करने को जाने जाते शशि मोहन सिंह रविवार को पत्थलगांव थाने का निरीक्षण करने पहुचे पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा पत्थलगांव थाने में पुलिस अधिकारीयो ,कर्मचारियों की बैठक लेते हुए पत्थलगांव में लगातार हो रही चोरी के लिए पुलिस को रात दिन कड़ाई से कार्य कर चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया साथ ही पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को अलग अलग कार्य मे अपना ध्यान देने कहा जिससे शहर एवं क्षेत्र में अपराध पे लगाम लगाया जा संके शहर में लगातार ही पेट्रोलिंग के साथ चिन्हित संवेदनशील जगहों पर लगातार गश्त करने के लिए निर्देशित किया।


पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पत्थलगांव में जल्द ही उनके द्वारा कैंप कर स्वयं पत्थलगांव के अपराध एवं नगर में सीसीटीवी एवं यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिसके जल्द ही अच्छे परिणाम मिलने की बात कही। उन्होंने शहर वासियों से हो रहे अपराध पे किसी तरह की भी सूचना हो तो पुलिस को सूचना देने की बात कही जिससे होने वाले अपराध को रोकने एवं अपराधियों पे नियमो के तहत कारवाही की जा सकें। शहर सहित क्षेत्र में पुलिस सादी वर्दी में घूम कर अपराधों में लगाएंगे अंकुश अपने पुलिस को जगह जगह तैनात होकर संदिग्ध ब्यक्तियों पे नजर रखने के दिये निर्देश।