शुषडेगा में अखण्ड विष्णु नाम अष्टप्रहरी महायज्ञ बड़े धूमधाम से निकली कलश यात्रा महिलाएं हुई शामिल….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री कपिल दास मुनी जी के आतिथ्य में ग्राम सुषडेगा में अखण्ड विष्णु नाम अष्टप्रहरी महायज्ञ

आज मंगलवार को बड़े धूमधाम से निकली कलश यात्रा महिलाएं हुई शामिल पत्थलगांव के ग्राम सुषडेगा में अनंत कोटि ब्रम्हाण्ड नायक परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से बसंतपंचमी के पावन अवसर पर हमारे ग्राम-सुसडेगा में अखण्ड विष्णु नाम अष्टप्रहरी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। अतः जगत कल्यार्णाथ आयोजित इस धर्मानुष्ठान में आप सपरिवार इष्ट मित्र सहित सम्मिलित होकर श्रेय, सौभाग्य एवं अक्षय पुण्य के भागीदार बन सकते है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री कपिल दास मुनी जी है। जो किलकिला के किलकिलेश्वर धाम में रहते है। जिन्हें क्षेत्र वासी बहुत ज्यादा ससम्मान देते है। अपना गुरु मानते है उनसे आशीर्वाद लेकर अपने जीवन के सभी कार्य करते है।

अखण्ड विष्णु नाम अष्टप्रहरी महायज्ञ कार्यक्रम 13 फरवरी मंगलवार – कलश स्थापना एवं अधिवास दिवस। 14 फरवरी बुधवार नामोच्चारण 15 फरवरी दिन गुरुवार – पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का भक्तों में वितरण।