आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का दौरा कार्यक्रम…..

 

रायपुर

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 27 से 30 अप्रैल तक सूरजपुर, बालोद, कोरबा और रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. टेकमा 27 अप्रैल को सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर में सुबह 11 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्राम शिवपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम रात्रि 9 बजे प्रतापपुर से अम्बिकापुर पहुंचेंगे और रात्रि 10 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 28 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे रायपुर से बालोद जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। वे बालोद में गौरव ग्राम निपानी में नवीन विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम दोपहर 3 बजे बालोद से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 29 अप्रैल को रायपुर से प्रातः 8 बजे कोरबा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां कलेक्टोरेट सभागृह में पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे शाम 5 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात करेंगे। डॉ. टेकाम 30 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कोरबा से रायगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। वे शाम 4 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम रायगढ़ से शाम 5 बजे  रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।