अवैध कोयला चोरी कर रहे 7 मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार……

 

लखनपुर , अमित बारी

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान सहित क्षेत्र के आसपास एरिया में अवैध कोयला खनन का कारोबार वर्षों से फूल फल रहा था इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को किए जाने के पश्चात पुलिस प्रशासन के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कई बार अवैध कोयले कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही किया गया तथा संबंधित जगह को जेसीबी से पटवाया भी जा चुका है इसके बावजूद भी क्षेत्र के अवैध कारोबारियों के द्वारा अवैध कोयले उत्खनन पर लगाम नहीं लग रहा था लेकिन लखनपुर थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रावींनसन गुड़िया के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही किया जा रहा है पूर्व में पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध कोयले कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही किए जाने के पश्चात भी कोयले उत्खनन बंद करने का नाम नहीं ले रहा था जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन को मिलने के पश्चात अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन के सूचना प्राप्त होने पर 26/4 /2022 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चेन्नई नदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण किया हुआ कोयले को मोटरसाइकिल में लोड कर रहे थे जिसकी सूचना प्राप्त कर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ क्षेत्र में घेराबंदी कर दबिश दिया गया इस मौके पर कोयले से लोड मोटरसाइकिल चालक तथा अन्य श्रमिक अंधेरे उबड़ खाबड़ रास्ते नदी पहाड़ जंगल झाड़ का फायदा लेकर तितर-बितर हो कर भाग गए इस दौरान एक संदेही भोले राजवाड़े सोमेश्वर राजवाड़े उम्र 28 वर्ष ग्राम पंचायत परसोडीकला निवासी को धर दबोचा गया जिसके साथ 7 मोटरसाइकिल जो कोयले से लोड था इस दौरान आरोपी भोले राजवाड़े के विरुद्ध अपराध क्रमांक 85/ 2022 धारा 379 34 भादवी एवं खान और खनिज नियम एवं विकास अधिनियम 1957 की धारा 21(1) के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है इस कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस राविंनसन गुड़िया, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, उपनिरीक्षक डेविड मींज, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, आरक्षक वंदे केरकेटा, जानकी प्रसाद, नारायण सिंह राजेश किंडो एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे