“अंगना मां शिक्षा” का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न….

“अंगना मां शिक्षा” का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न….
  बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
विकासखंड बलरामपुर के संकुल केंद्र पिंडरा में अंगना मा शिक्षा का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संयुक्त संकुल पिंडरा एवं चित्रविश्रामपुर के शिक्षकों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वयक मनोज गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल से प्रारंभ यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक विशेष कार्यक्रम है जो नौनिहाल बच्चों के लिए है ।जिसमें बच्चों को सीखने में माताओं की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी शिक्षक अपनी शालाओं में अध्यनरत बच्चों के माताओं को बुलाकर अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा विभिन्न गतिविधियों से उन्हें अवगत कराते हुए इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि वे अपने घरों में छोटे-छोटे गतिविधियों के माध्यम से घरेलू कामकाज करते हुए अपने बच्चों के सीखने के लिए उचित वातावरण का निर्माण करें। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गतिविधि आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती सूचीस्मिता सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा कर इसकी सफलता के बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम को पुरस्कृत किया जा चुका है। संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती गिसीदा पैकरा एवं कामिनी साहू ने विभिन्न गतिविधियां कराकर उपस्थित शिक्षकों को यह बताया की इन गतिविधियों के माध्यम से  माताओं को प्रोत्साहित कर बच्चों के सीखने के लिए उचित वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अनिल तिवारी के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती प्रेमलता देवी, मधु ओहद्दार, ममतारानी, जागृति ध्रुव, प्रवीण पाण्डेय, लालधारी राम, राजू राम सहित संकुल के अन्य शिक्षकों ने सक्रिय रहकर भाग लिया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर