18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम……

 

 

 

* जिले के छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किये जाने हेतु 12 व 13 जनवरी को विशेष शिविर का आयोजन*

सूरजपुर/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर निर्वाचन कार्य शुरू हो गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। 06 जनवरी को मतदान सूची का प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक दावा आपत्ति सभी मतदान केंद्रों में प्राप्त की जायेगी। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के दौरान 13 जनवरी एवं 14 जनवरी 2024 को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नागरिकों के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम जोड़े जाने हेतु प्रारूप 6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जायेंगे, जिसके लिये डेडिकेट एईआरओ की नियुक्ति की गई है। जिले के सभी हाईस्कूल हायर सेकण्डरी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किये जाने हेतु नोडल अधिकारी श्री रामललित पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक नोडल श्रीमती लता बेक, सहायक संचालक शिक्षा तथा महाविद्यालय के प्राचार्यों को महाविद्यालय के लिये नोडल बनाया गया है। जिनके माध्यम से 12 जनवरी एवं 13 जनवरी 2024 को विशेष शिविर आयोजन कर नियमानुसार आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।