आवास हितग्राही एवं ग्रामीण जनों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा….

 

 

* जिले के 85 सेक्टरों के माध्यम से 255 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुका है यह शिविर *

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  केंद्र एवं राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल ’’प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण’’ जिसके लिए राज्य शासन के प्रथम कैबिनेट बैठक में 18 लाख परिवारों को आवास देने का निर्णय यह सत्यापित करता है कि योजना अपने चरम पर आने वाला है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ’’हमारा संकल्प विकसित भारत’’ के सपने को साकार करने के दृष्टिगत सभी ग्राम पंचायतों में क्लस्टर तैयार कर 16 दिसंबर 2023 ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें योजनाओं की जानकारी विविध प्रकार से दी जा रही है। इसी कड़ी में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम में 425 हितग्राहियों ने भाग लिया तथा आवास प्राप्ति पश्चात जीवन में आए बदलाव को लोगो तक साझा किया गया। आवास के सभी चारो किस्त प्राप्त कर अपना अच्छा, सुंदर और समयसीमा में पूर्ण किए आवास के कुल 400 हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है। जिले के अब तक 255 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर में लगभग आवास के 22850 हितग्राहियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शिविर में आवास योजना के बारे में संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विस्तार से बताने के साथ साथ योजना से संबंधित क्विज प्रतियोगिता तथा पंपलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार और आवास निर्माण समयसीमा में कराए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिविर स्थल में विभाग द्वारा आवास का काउंटर लगा कर हितग्राहियों के समस्याओं से संबंधित आवेदन,शिकायत लिए जा रहे है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार जल्द ही जिले को 40 हजार से अधिक नए आवासों की स्वीकृति संभावित है।