जिले के ऑडिटोरियम में मनाया गया वीर बाल दिवस, देश के वीर जवानों के अमर बलिदान को किया याद…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ आज जिला स्तरीय वीर बाल दिवस 2023 का आयोजन ऑडिटोरियम में कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित राम पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी रविन्द्र सिंह देव के मार्गदर्शन व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छ.ग. शासन एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष भूलन सिंह मरावी (विधायक विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर), रामसेवक पैकरा( भूतपूर्व गृह मंत्री), बाबूलाल अग्रवाल, श्रीमती सुमन सिंह जिला पंचायत सदस्य, राजेश अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्री अजय अग्रवाल, ओमप्रकाश पैकरा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया गया।

बाल दिवस सिखों के 10वें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी के छोटे पुत्रों जोरावर सिंह जी, एवं फतेह सिंह जी के साहस को श्रद्धाजंली अर्पित करने हेतु आज वीर बाल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में इन दो महान वीरों द्वारा प्रदर्शित त्याग, साहस, दृढ़ता, आत्मविश्वास एवं विचारशीलता को आत्मसात करने की प्रवृत्ति उत्पन्न हो यह इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। इस कार्यक्रम को जिले के विभिन्न शालाओं में प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से किया गया। विद्यालयों से विजेता प्रतिभागियों का जिला स्तर में प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को मोमेटों प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुये कहा कि वीर बाल दिवस छात्र-छात्राओं में वीरता, त्याग, साहस एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनायें दी। इसके साथ ही श्री भूलन सिंह मरावी ने छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बढ चढकर हिस्सा लेने पर अपनी प्रशंसा जाहीर की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को वीर बाल दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रामसेवक पैकरां द्वारा भी बच्चों को संम्बोधित करते हुये शुभकामनायें दी गई एवं कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्ड के विद्यालयों से आये छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकूल स्त्रोत समन्वयक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शशीकांत सिंह जिला मिशन समन्वयक एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा सिंह व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. करवां के द्वारा किया गया।