जंगली सुअर मारने के लिए बिछाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की हुई थी मौत, जंगल में तार बिछाने वाले मृतक का साला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

जंगली सुअर मारने के लिए बिछाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की हुई थी मौत, जंगल में तार बिछाने वाले मृतक का साला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत अजगरा जंगल में 13 दिसंबर 2023 के दरम्यानी रात मृतक जितेन्द्र कुसरो व उसका साला रामशरण व उसके दो अन्य साथी रामसिंह व बीरबल वाड्रफनगर के पास अजगरा जंगल में जंगली सुअर मारने के लिये जंगल से गुजरे विद्युत लाईन 11000 केव्ही वायर में जीआई तार फसाकर विद्युत की चोरी कर जंगल में ही जगह-जगह खुटा गाड़कर बिजली करेंट फैलाये हुये थे। जो कि मृतक जितेन्द्र विद्युत करेंट के चपेट में खुद ही आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर चौकी वाड्रफनगर में मृतक के परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चौकी वाड्रफनगर पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए गवाहो के बयान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राम शरण आयाम पिता राम लखन 21 वर्ष निवासी कुसफर स्कूलपारा सनावल, बीरबल ओईके पिता बीगु 40 वर्ष निवासी क़ुर्लुडीह अघुआपारा सनावल, राम सिंह श्यामले पिता बलजीत श्यामले 35 वर्ष निवासी गौटियापारा वाड्रफनगर के विरूद्ध धारा 304 व धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध घटित करना पाया गया। मामले में पुलिस डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेशसिंह ठाकुर, एसीडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार सिंह के दिशा निर्देशानुसार उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रोसमेरी किस्पोट्टा, आरक्षक दुर्योधन सिंह शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर