यात्री बस द्वारा झारखंड की ओर से नशीली पदार्थ का खेप ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, तातापानी चौकी पुलिस की कार्यवाही….

यात्री बस द्वारा झारखंड की ओर से नशीली पदार्थ का खेप ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, तातापानी चौकी पुलिस की कार्यवाही….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले के तातापानी पुलिस को सूचना मिली की झारखण्ड से नशीली पदार्थ की यात्री बस के माध्यम से आ रही है। चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में तातापानी पुलिस चौकी से टीम गठित कर अंतर्राज्यीय मार्ग की नाकेबंदी की गई। शाम करीब 07 बजे यात्री बस सूरज को रोक कर तलाशी के दरमियान दो संदिग्ध यात्रियों को पहचान कर तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 125 सीसी एविल की इंजेक्शन एवं 150 एम्पुल रेक्सोजेसिक इंजेक्शन अवैध रूप से पाई गई। इन दवावों का उपयोग नशे के रूप में युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपीयों में पंकज सिंह पिता तेजधारी सिंह 19 वर्ष निवासी केशवपुर अम्बिकापुर व रजनीश तिवारी पिता बृजेश तिवारी 23 वर्ष निवासी पटेल पारा अम्बिकापुर को एनडीपीएस के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड में लिया गया है। नशीली दवाओं के सप्लायर एवं अन्य परिवहन कर्ता की तलाश पुलिस सघनता से कर रही है।

इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक टी. यादव, एएसआई अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र यादव, मनयन राम, आरक्षक विकाश गुप्ता, दलसाय सिंह, अमिरचंद, अनुप भण्डल, अमरसाय लकड़ा, सुनिल पैकरा शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर