कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा, मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी कार्य पूरी सावधानी व पारदर्शिता से करें-कलेक्टर

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा,

मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी कार्य पूरी सावधानी व पारदर्शिता से करें-कलेक्टर

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में मतदान सामग्री वितरण हेतु किये गये तैयारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण, वापसी टेबल, वाहन परिवहन व्यवस्था, मतदान दल आवागमन, पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम से वितरण स्थल तक सामग्री पहुंचाने हेतु दलों आदि के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रामानुजगंज एवं सामरी विधानसभा के मतदान दलों को सामग्री के वितरण एवं वापसी के संबंध में जानकारी ली तथा मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सावधानीपूर्वक करने को कहा। उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इस बात का भी ध्यान रखने को कहा।
इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय एस.एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, रूचि शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, रिटर्निंग अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर