मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण स्टॉफ का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दो पाली में हुआ संपन्न……

 

 

सूरजपुर/ विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन में मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण स्टॉफ का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।

जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पी.सी. सोनी प्राचार्य द्वारा पीपीटी के माध्यम से उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व को विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) हेतु 10 काउंटर, भटगांव (05) हेतु 11 काउंटर एवं प्रतापपुर (06) हेतु काउंटर बनाये जायेंगे। प्रत्येक काउंटर पर चार कर्मचारी मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण का कार्य करेंगे। ये कर्मचारी उस काउंटर के लिए आबंटित मतदान केंद्र के सामग्रियों का वितरण करेंगे एवं मतदान के उपरांत उन्हीं मतदान केन्द्रों के सामग्रियों का संग्रहण कार्य करेंगे।