छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन संयुक्त बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई….

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन संयुक्त बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर के सीमा से लगे सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों की ऑनलाईन संयुक्त बार्डर मीटिंग 09 नवंबर 2023 को 11:30 बजे गूगल-मीट के माध्यम से आयोजित की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, झारखण्ड के जिला लातेहार, गढ़वा, उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र एवं मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए। जिसमें अंजनी अजन पुलिस अधीक्षक जिला लातेहार झारखण्ड, यशबीर सिंह पुलिस अधीक्षक जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश, आई कल्याण एलेसेला पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर, सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा, प्रशांत कुमार द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 62 बटालियन सीआरपीएफ अम्बिकापुर, चंद्रेश सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर, शैलेन्द्र पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) जिला बलरामपुर, कृष्ण कुमार पाण्डेय उप पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश, संतोष कुमार उप पुलिस अधीक्षक जिला गढ़वा झारखण्ड, नारद कुमार सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज शामिल हुए। ऑनलाईन बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह  ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 अन्तर्गत जिला बलरामपुर में 17 नवंबर 2023 को मतदान होना है। जिसके दृष्टिगत बाहर से आने वाली फोर्स का मूव्हमेंट हो रहा है सभी बार्डर क्रासिंग पाईंट में चुनाव से पूर्व सप्ताह नाकेबंदी को और अच्छी तरह से एक्टीवेट करने एवं बार्डर में नाईट चेकिंग की आवश्यकता है जिससे शराब, कपड़ा एवं अन्य अवैध सामग्री परिवहन को रोका जा सके जिला गढ़वा में गोदरमाना में अच्छी चेकिंग हो रही है। इसी तरह जिला सोनभद्र के आसनडीह, जिला लातेहार के चंपा एवं सिंगरौली के बरापान सीमावर्ती क्षेत्रों के अन्य बार्डर क्रासिंग प्वाइंट में नाकेबंदी करने की अपेक्षा एवं विश्वास है। सुरक्षा बलों द्वारा आवश्यक क्षेत्रों में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बुढ़ापहाड़ क्षेत्र के 5-7 यूथ एवं आसपास के ग्रामों के लिए एरिया डोमिनेशन की आवश्यकता होगी जिस हेतु सीआरपीएफ कैम्प बुढ़ापहाड़ एवं बहेरा से आसपास क्षेत्रों की डोमिनेशन हेतु अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक लातेहार की ओर से नवाडीह, तिसिया कैम्प से बार्डर एरिया के नाकाबंदी पाईंट एवं अभियान संचालन हेतु सहयोग करने की सहमति दिया गया उप पुलिस अधीक्षक गढ़वा की ओर से 06 चेकपोस्ट एवं 12 बॉर्डर क्रासिंग पाईंट पर चुनाव से 24-48 घंटा पूर्व चेक पोष्ट लगाने एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की सहमति जताई गई। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओर से जिला सोनभद्र की ओर से शराब एवं अन्य मादक पदार्थ को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, वारंटियों की सत्यापन कर धरपकड़ जारी रहेगी। विस्फोटक पदार्थ परिवहन के संबंध में सक्ती किया गया है चुनाव तक विस्फोटक पदार्थ परिवहन को रोक लगाई जायेगी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा बताया गया कि उत्तरप्रदेश एवं झारखण्ड से होने वाली परिवहन जिला बलरामपुर से होकर गुजरेगी अतः आप लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद अपेक्षा है कि इसी तरह से सहयोग करते रहेंगे। द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ अम्बिकापुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के बार्डर एरिया में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं, चुनावी सप्ताह में संयुक्त रूप से ऑपरेशन प्लान करने कहा गया।
सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनाव से पूर्व सीमावर्ती क्षेत्रों मे नाकेबंदी एवं नक्सल विरोधी अभियान संचालन करने अवैध मादक पदार्थ, मादक द्रव्य एवं अवैध हथियार, अवैध सामग्री परिवहन को रोकने की सहमति बनी।
पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह  द्वारा ऑनलाईन मीटिंग में जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए मीटिंग का समापन किया गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर