तकरीबन दो लाख कीमत के 14 गुम मोबाईल रिकवर कर मोबाइल धारकों को सौंपा गया, लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर

तकरीबन दो लाख कीमत के 14 गुम मोबाईल रिकवर कर मोबाइल धारकों को सौंपा गया,
लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले में गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए बलरामपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे 09 नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा बरामद किए गए 14 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा है। गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा उनके चेहरे खिल उठे। महीनों या वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को पाकर सभी काफी खुश दिखे। मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाईल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत साइबर सेल को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर उनका तुरंत ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे।
*लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान।*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. सिंह ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी 14 गुम मोबाईलों को खोजकर उनके धारकों को वापस किया गया है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। बलरामपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत गुम हुए मोबाईल की खोज हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 14 मोबाईल को विभिन्न क्षेत्रों में तलाश कर प्राप्त किया गया है जिसमें प्राप्त आवेदन में थाना रघुनाथनगर से 01, थाना पस्ता से 01, सामरीपाठ से 01, रामानुजगंज से 01, बलरामपुर से 03, वाड्रफनगर 01, राजपुर से 03, कुसमी से 02, कोरंधा से 01 मोबाईल प्राप्त हुआ है। जिसे उक्त 14 मोबाईल के वास्तविक धारकों की पुष्टि कर संयुक्त रूप से प्रार्थियों को बुलाकर उन्हें प्रदाय किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, साईबर सेल प्रभारी सुश्री आराधना बनोदे एवं आरक्षक प्रशांत भगत, राजकमल सैनी, सुखलाल सिंह, मंगल सिंह जंघेल, राजकिशोर पैकरा, आकाश तिवारी, देवीशंकर देवांगन शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर