टाटा मैजिक ने मोटर साइकिल सवार को लिया चपेट में, टूटा दाहिना जंघा अम्बिकापुर रैफर….

 

रनहत / बलरामपुर

परमहंस विद्यालय रनहत में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन परमहंस विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को लाने ले जानें में संलग्न है।रोज की तरह वाहन चालक वाहन लेकर चमनपुर के लिए निकला था कि चमनपुर उचित मूल्य दुकान के पास रमगवां से रनहत की ओर आ रहे मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोटर साइकिल सवार चालक का दाहिनी जंघा टूट गया जिससे वहाँ अफरातफरी मच गई। चिख- पुकार सुनकर लोग दौडे़ और घायल मोटर साइकिल चालक को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर भेजा गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार पश्चात तत्काल गंभीर स्थिति को देखते हुए अम्बिकापुर रैफर कर दिया गया है। टाटा मैजिक वाहन स्कूल संचालक हरकेश गुप्ता का ही है जो अपने संस्था में ही चलवाता है।बता दें कि रनहत परमहंस विद्यालय में पूर्व माध्यमिक तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है परन्तु उक्त निजी संस्था में कई सारी खामियां है जो शासकीय मानकों को किसी भी दृष्टि से पूरा नहीं करती।नियमानुसार जांच की जाए तो समस्त खामियां उजागर होगी जिससे उक्त निजी संस्था की मान्यता तक रद्द हो सकती है।