अनुमति से अतिरिक्त साउण्ड सिस्टम पर एफएसटी दल ने की कार्रवाई….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/    सी विजिल एप्प के माध्यम से 2 नवंबर को शिकायत प्राप्त हुई कि ग्राम पचिरा के वाहन क्रमांक सीजी 15 डीबी 8049 महिंद्रा पिकअप में अनुमति से अधिक साउण्ड बॉक्स एवं चोंगा लगाकर पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा प्रचार किया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर ग्राम पचिरा में जांच किया गया। वाहन में अनुमति से अधिक 01 नग बॉक्स, 2 नग बेस एवं दो नग चोंगा पाया गया। इस पर एफएसटी दल के द्वारा वाहन चालक से सामग्री की घटना स्थल पर जप्ती कर पंचनामा तैयार किया गया। जिससे थाना सूरजपुर को सौंप दिया गया है।