अपने नवनिर्मित गृह में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय ने किया प्रवेश…..

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के अपने नवनिर्मित गृह में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय ने किया प्रवेश


पत्थलगांव रायगढ़ रोड के अपने गृह में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय के बहनों ने किया प्रवेश रायगढ़ जशपूर जिले की मुख्य प्रशासिका  राजमोहिनी ब्रम्हाकुमारी चित्रा बहन की उपस्थिति में फूलों की माला को काट कर नए शिव बाबा के घर मे प्रवेश किया गया

इस दिन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था उस समय काफी संख्या में पहुचे भाई बहनों के मौजूदगी में अपने बनाये गृह में फूलों की वर्षा करते हुए प्रवेश किया काफी लंबे समय से पत्थलगांव के अनेक जगहों में रहते हुए शहर और गाँव वासियों के लिए भाई बहनों को एक अच्छी शिक्षा और अध्यात्म की जानकारी देने के साथ उन्हें अपने भविष्य निर्माण में आगे बढ़ते रहने के लिए योग करने एवं उन तरीको को बता कर उन्हें आगे बढ़ते रहने सेवा करते रहे है।

राजमोहिनी ब्रम्हाकुमारी चित्रा बहन ने अपने उद्बोधन में कहा शिव बाबा का घर सबका घर है हम सबके पिता शिव बाबा एक ही है हम सब उन्ही के सन्तान है। आज उन्ही के आर्शीवाद से ये नवनिर्मित शिव बाबा का भवन बना है।


आपको बता दे कि काफी लंबे समय से खुद के गृह की प्रतीक्षा रत रहे थे पर वो समय अब समाप्त हो गया और खुद के गृह में पूरे विधि विधान से प्रवेश किये प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय की ब्रम्हाकुमारी नीलू बहन ने इस निर्माण के लिए सभी लोगो का जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से शिव बाबा के गृह निर्माण में सहयोग किया है उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

उन्हीने कहा कि अब इसी शिव बाबा के नए घर से योग विद्या सिखाने में सभी बहन अपना कर्तव्य निभाएंगी