बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के बच्चो ने दुर्गा पंडालों का किया भ्रमण….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर– क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के छात्र-छात्राओं द्वारा दशहरा के अवसर पर संस्था प्रमुख के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सूरजपुर में सजे विभिन्न दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी का आशीर्वाद लिया एवं आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर लाभान्वित हुए। पंडालों में बच्चों को भक्तगणों द्वारा पेन, पेंसिल, बिस्किट-टॉफी प्रदान की गई।

संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा हमारे संवाददाता से चर्चा में बताया गया कि संस्था में अध्यनरत बच्चों का दशहरा के अवसर पर वर्ष 2015 से शैक्षणिक भ्रमण लगातार किया जाता रहा है। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सड़क पर यातायात के नियमों का पालन कैसे किया जाता है उसके डेमो प्रदर्शन, उनकी सांस्कृतिक विरासत अनुरूप दशहरा के महत्व को बताना, स्टेडियम ग्राउंड ले जाकर रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को दिखाकर- परिचयात्मक जानकारी देना, राम-रावण युद्ध को असत्य पर सत्य की एवं बुराई पर अच्छाई की विजय बताकर सदा सत्य राह चलने एवं ईमानदारी पूर्वक जीवन निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया जाता है। इस वर्ष विधानसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को संयुक्त जिला कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला पंचायत कार्यालय का भ्रमण नहीं कराया गया और बच्चों को बैंक ऑफ़ बडौदा, स्टेट बैेंक, सेंट्रल बैंक तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक संचालन स्थल, सूरजपुर जिले के विभिन्न दुर्गा पंडाल सहित जिला चिकित्सालय का भ्रमण कराया गया। इससे बच्चों को उनके घर-परिवार तथा समाज के लोगों को आवश्यकता अनुसार सहयोग देने में सफलता मिल पाती है। शैक्षणिक भ्रमण का समापन सुंदर होटल सरस्वतीपुर में बच्चों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ संपन्न कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों के माता-पिता एवं ग्राम सरपंच श्रवण सिंह द्वारा खुशी जाहिर की गई।