प्रतापपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय मैदान में कूदे रामदेव जगते लिया नामांकन फॉर्म….

प्रतापपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय मैदान में कूदे रामदेव जगते लिया नामांकन फॉर्म….
वाड्रफनगर-बलरामपुर,,अब्दुल रशीद
युवा नेता रामदेव जगते नामांकन लेने पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है। प्रतापपुर विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है। प्रतापपुर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस में बगावत हो गई है।  प्रतापपुर विधानसभा से मजबूत दावेदारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रामदेव जगते नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है।
नामांकन फॉम लेने के बाद रामदेव जगते ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बगावत कहना उचित नहीं होगा जिस ढंग से जनता ने मुझे  जिला पंचायत चुनाव में आशीर्वाद दिया और कांग्रेस पदाधिकारी होने के नाते बड़े ईमानदारी से कांग्रेस शासन की योजनाओं को लागू करवाने हम निरंतर ही कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते रहे सरकार की योजनाएं हो या पार्टी की गतिविधियां हम हर समय अपनी उपस्थिति करते रहे और हमें उम्मीद था कि  कांग्रेस पार्टी न्याय योजना चल रही है और हम पर न्याय करेगी  लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जगते ने आगे कहा कि हमे देखने को मिला हम टिकिट से वंचित हो गए जिस दिन से टिकिट की घोषणा हुई है, मेरे पूरे  विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र की माता बहने आहत है और लगातार फोन कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है। जगते ने कहा कि मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से न बात हुई है और न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूँ स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ूंगा।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर