नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का हुआ अंतिम प्रकाशन….

 

* कलेक्टर ने ली कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता *

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन आज कर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कलेक्टर ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन आज 04 अक्टूबर को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा दिनांक से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जायेगी। सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों से 24, 48 एवं 72 घण्टे के भीतर सभी राजनीतिक संबंधी बैनर, पोस्टर, प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सभी राजनीतिक पदाधिकारियों से शासकीय वाहन निर्वाचन अवधि तक के लिए समर्पित करा ली जायेगी।

कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया गया। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम विलोपन कराने एवं संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया गया। शासकीय अवकाश 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त 2023 को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया। मापदंडों की जांच करने और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने तथा डेटाबेस को अद्यतन करने और पूरकों की छपाई का कार्य 29 सितम्बर 2023 तक किया गया। इसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को हुआ है।

जिला-सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर के सभी 275 मतदान केन्द्रों में 05 भटगांव के सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी 300 मतदान केन्द्रों में 06 प्रतापपुर के 152 मतदान केन्द्र (मत, केन्द्र क्र. 145 से 296 तक) तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में इस प्रकार सूरजपुर जिले के अंतर्गत कुल 728 मतदान केन्द्रों में किया गया है।
02 अगस्त, 2023 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किये जाने के उपरांत सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में 2,79,683 पुरुष मतदाता, 2.78.208 महिला मतदाता एवं 09 तृतीय लिंग कुल 5,57,900 मतदाता दर्ज थे। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर, 2023 के दौरान विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में कुल 13.537 नये मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 05 भटगांव (सूरजपुर जिले के 300 मतदान केन्द्र के अनुसार) में 13,206 नये. मतदाता विधानसभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर के 3789 एवं विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 57 इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल 30,589 नये मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्यवाही की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में कुल 5802, 05 भटगांव में 7221, 06 प्रतापपुर में 2207 तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 47 मतदाताओं के इस प्रकार कुल 15277 मतदाताओं के नाम विलोपित करने की कार्यवाही की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 3477, 05 भटगांव में 3170 06 प्रतापपुर में 1178 तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 21 इस प्रकार कुल 7846 मतदाताओं के नाम संशोधन/ स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार दिनांक 04.10.2023 को अंतिम प्रकाशन के अवसर पर जिला सूरजपुर में 2,89,232 पुरुष मतदाता, 2,89,731 महिला मतदाता एवं 08 तृतीय लिंग मतदाता इस प्रकार कुल 5,78,971 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

(18 से 19 आयुवर्ग में मतदाता ) नये मतदाताओं के पंजीकरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयुवर्ग के विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 3783, 05 भटगांव में 3763, 06 प्रतापपुर में 1193 एवं विधानसभा 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 21 कुल 8760 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार आज प्रकाशन दिनांक को विधानसभा क्षेत्र 04. प्रेमनगर में 1009105 भटगांव में 10062, 06 प्रतापपुर में 4836 एवं 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 56 इस प्रकार सूरजपुर जिले में 25045 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हैं जो इस विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान करेंगें ।

दिव्यांग मतदाताः- विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 2359 05 भटगांव में 1635रू 06 प्रतापपुर में 713 एवं 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 22 तथा सूरजपुर जिले में कुल 4729 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है जिसमें से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 250, 05 भटगांव में 53 एवं 06 प्रतापपुर में 27 इस प्रकार कुल 330 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में चिन्हांकित / जोड़ने की कार्यवाही की गई है।

80$ आयुवर्ग के वरिष्ठ मतदाता- विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 2264 05 भटगांव में 1774, 00/- प्रतापपुर में 830 एवं 10 अम्बिकापुर में 21 इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल 4089, 80 आयुवर्ग के मतदाता मतदाता सूची में पंजीकृत है। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के समय सूरजपुर जिले का ईपी रेशियो 60.77 एवं लिंगानुपात 995 दर्ज था जो द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत सूरजपुर जिले का ईपी रेशियो 63.07 एवं जेण्डर रेशियो 1002 दर्ज की गई है।
बैठक में पत्रकार बंधु, जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम श्री रवि सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।