स्वच्छता ही सेवा एवं विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी….

स्वच्छता ही सेवा एवं विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन,
वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान 2023 के अन्तर्गत जिला न्यायालय रामानुजगंज एवं तालुका न्यायालय बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर के न्यायालय परिसरों में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान के साथ विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न दिवसों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को ग्राम भंवरमाल में स्वच्छता शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकांत श्रीवास द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज एवं एएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामवंतपुर डॉ. सी.एस. नरवरिया उपस्थित थे। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा वृद्धजनों से संबंधित अधिकारों एवं सामाजिक व पारिवारिक जीवन में उनके महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ग्राम तातापानी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज की उपस्थिति में स्वच्छता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा वृद्धजनों के अधिकारों से संबंधित कानूनी प्रावधान तथा सामाजिक जीवन में उनके महत्व के बारे में बताया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवाड़ा 2023 के बारे में बताते हुए सफाई का हमारे दैनिक जीवन और सामाजिक जीवन में महत्व के बारे में बताया गया।
वृद्धजन दिवस के अवसर पर खुशी वृद्धाश्रम जिला बलरामपुर में स्वच्छता एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया तथा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध महिलाओं से भेंट कर उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के समस्त पैरालीगल वॉलंटियर्स के द्वार बलरामपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के प्रचार-प्रसार के साफ-सफाई एवं विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का किया गया समापन
गांधी जयंती के अवसर पर माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज अशोक साहू एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में गांधी जयंती एवं राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का समापन किया गया। अध्यक्ष, न्यायाधीशगण सचिव एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया गया कि गांधी जी निजी जीवन में स्वच्छता को अत्यधिक महत्व दिया करते थे तथा स्वच्छता से संबंधित कार्य स्वयं ही किया करते थे। उन्होंने गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने निवास, कार्यस्थल, शौचालय एवं लोक स्थानों को स्वच्छ रखने, कचरा एवं व्यर्थ पदार्थ निर्धारित स्थल पर एकत्रित करने और सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर