स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कूल घोलेंग में 15 अगस्त को धूम धाम से फहराया गया तिरंगा आयोजन किया गया रंगारंग कार्यक्रम….

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कूल घोलेंग में 15 अगस्त को धूम धाम से फहराया गया तिरंगा आयोजन किया गया रंगारंग कार्यक्रम


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कूल घोलेंग में 15 अगस्त देश की आजादी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया आन बान और शांन से फहराया गया तिरंगा वही स्कूल में ही पढ़ाई कर रहे छात्र के पिता संजय लकड़ा जो नक्सली हमले में शहीद हो गए थे उन्हें नमन किया गया स्कूल की प्रिंसिपल सहित सभी अतिथि एवं छात्रों ने शहीद संजय लकड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया


आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपूर नगर पालिका के उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता रहे। उनके आगमन में स्कूल के बैंड ग्रुप द्वारा किया गया। जिन्होंने अपने शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया इसके पश्चात आये अतिथि राजू गुप्ता के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया राष्ट्र गान हुआ, उसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स ने मार्च फास्ट किया।
मुख्य अतिथि राजू गुप्ता ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर अपनी बात कहते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज के ही दिन हमे आजादी मिली थी जिसके लिए असंख्य देश वासियों ने अपनी कुर्बानी दी है। हम उन्हें नमन करते है। आज हम सब उन वीर सैनिकों की वजह से सुरक्षित है। जो अपनी जान की परवाह किये बिना रात दिन सरहद में बरसात हो या ठंड या कैसा भी मौसम पर डटे हुए है और दुश्मनों से लोहा ले रहे है। हम सभी को देश के प्रति जिम्मेदार बनना होगा तभी हमारा देश उन्नति के राह में आगे बढ़ता जाएगा आप सभी छात्र देश के भविष्य है आप अपनी मेहनत से खुद को साबित कर अपने परिवार और देश के लिए बेहतर कार्य करने आगे बढ़े।

शुरू हुआ कल्चरल प्रोग्राम स्पीच – अफजून रिदा और ए. ठहरा , डांस – प्राइमरी स्टूडेंट्स,. पैट्रियोटिक डांस – ग्रीन हाउस गर्ल्स ,डांस – ग्रीन हाउस बॉय रिक्यूटिंग पोएम इंग्लिश – प्राइमरी स्टूडेंट. डांस – रेड हाउस गर्ल्स, रिक्यूटिंग पोएम हिंदी – प्राइमरी स्टूडेंट्स डांस – येलो हाउस गर्ल्स. मैसेज – Sr. नूतन एक्का डांस – ब्लू हाउस गर्ल्स, वोट ऑफ थैंक्स. बिनीता टोप्पो के कार्यक्रमो के साथ आज के स्वतंत्रता दिवस होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कूल घोलेंग के समारोह की समाप्ति हुई।