अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवं रैली,  केक काटकर मनाया गया भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती….

अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवं रैली, 
केक काटकर मनाया गया भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती….
  वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज व अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने भाग लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिल बियार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी समाज से बी.पी.आयाम,जानसाय नेताम, संजय मरकाम, बिहारी सिंह खैरवार, लालसाय कुजूर,मोहन खाखा अन्य साथियों के साथ मिलकर अपील किए। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग से राजमोहन रवि,जयलखन रवि,मोरेलाल दोहरे, राजेश भारती, मुनेश्वर चौधरी, जितेन्द्र खैरा, रामलाल दोहरे, रामधनी दोहरे,शिवब्रत टुंडले, बाबूलाल सुमन, राम चंद्र रवि, ने अन्य साथियों से मिलकर जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने अपील किए। 131 वीं अम्बेडकर जयंती  मे रामचन्द्रपुर, बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी,वाड्रफनगर से एस सी, एस टी समुदाय के लोग  शामिल हुए। अम्बेडकर जयंती को लेकर आयोजित रैली कार्यक्रम वाड्रफनगर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान से निकला जो बाइक व चार पाहिया वाहनों की हजारों की संख्या में नगर पंचायत वाड्रफनगर के विभिन्न चौक -चौराहो से होते हुए ग्राम पंचायत रजखेता में पहुंच कर समाप्त हुआ सभा स्थल पर उपस्थित जन सैलाब के बीच मुख्य अतिथि वशिष्ठ अतिथि एवं अन्य अतिथियों  के द्वारा केक काटकर, एवं मोमबत्ती जलाकर भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाया गया। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद रवि , संसदीय सचिव एवं विधायक चिन्तामणी महराज, उदय पंडो, अमृत सिंह मरावी, राजकुमार मुरुम,अजाक जिला अध्यक्ष देवनाथ कुजूर, गीता सोन्हा , रामवृक्ष जगते, बुधनी सिंह, पंकज सिंह के साथ साथ बड़ी संख्या में एससी, एसटी वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बाइक रैली में पूरा योगदान दिया। वही इस क्रम में महिलाओं एवं बुजुर्गों का भी भरपूर योगदान एवं सहयोग देखने को मिला।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर