कृषि विभाग पत्थलगांव के द्वारा निजी खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्र का किया निरीक्षण …..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

शुक्रवार को कृषि विभाग पत्थलगांव के द्वारा निजी खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें निजी विक्रेता अभिषेक कृषि केन्द्र पाकर गांव को बिल बुक, स्टॉक पंजी, पंजीयन की कॉपी का, विक्रय मूल्य सूची बेड नही पाये जाने पर बीज / कीटनाशक विक्रय पर प्रतिबंध का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी अन्य प्रतिष्ठानों में वर्मी खाद का वितरण किसानों को देने के निर्देश दिए गये हैं। तथा समस्त विक्रेताओं को स्कंध पंजी का संधारण, स्त्रोत प्रमाण पत्र मूल्य सूची को लगाने कहा गया अन्य दिन के निरीक्षण में इन आदेशों के सही रूप से दुकानदार पालन करें।
निरीक्षण टीम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर. के पैकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे. एक्का, श्याम सुंदर पैकरा एवं उर्वरक निरीक्षण जेम्स लकड़ा उपस्थित रहे। विभाग द्वारा विकासखण्ड के सभी किसान बंधुओं से कृषि सामग्री का क्रय कृषि विभाग से प्राप्त लाईसेंस धारी विक्रेताओं से ही सामग्री क्रय करने कहा एवं सामग्री की पावती रशीद अवश्य प्राप्त करें।