खण्ड स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

आज दिनांक 02.06:2023 को विकासखण्ड पत्थलगांव खण्ड स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ ग्राम पालीडीह के बेटी जिंदाबाद भवन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह  विधायक पत्थलगांव कैबिनेट मंत्री दर्जा, प्रोटेम स्पीकर उपाध्यक्ष अ.ज.जा. सलाहकार परिषद छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य में किया गया,

आज के इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र / छात्राओं को चंदन तिलक लगाकर छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निःशुल्क पुस्तक एवं कॉपी का वितरण किया गया, तथा नव संकल्प शिक्षण संस्था में चयनित प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाला एवं शासकीय हाई स्कूल कुमेकेला के कक्षा 9वीं अध्ययनरत छात्राओं को शासन की महत्वपूर्ण सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत निःशुल्क सायकल वितरण किया गया एवं छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया गया जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड गई एवं बच्चों ने ताली बजाकर शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढाते हुए जिन छात्र / छात्राओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे वे स्वच्छ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सके एवं ग्राम पंचायत पालीडीह के सबसे उम्रदराज मतदाता को भी वोट डालने हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के इस कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को विधायक द्वारा खेल सामग्री एवं वाद्य यंत्र प्रदाय किया गया तथा विधायक द्वारा हारमोनियम का वादन भी किया गया जिससे ग्रामीणों एवं युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर की गई । उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पालीडीह के सरपंच भास्कर सिदार कुलविंदर सिंह भाटिया.  हरगोविन्द अग्रवाल   मनोरंजन सामंत, श्रीमती अनिता खाखा, भूपेन्द्र यादव , अनुमान सिंह ठाकुर,   दयाराम यादव , ललित शर्मा ,  ओहमस खाखा  मरियानुस मिंज,  जगदीश सिंह राठिया,  कीर्ति गंधर्व,  बसंत साहू , के साथ  ग्राम पालीडीह के अन्य ग्रामवासी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  धनीराम भगत  सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  नित्यानंद साथ छत्तर  बी.आर.सी.सी.  वेदानंद आर्य  कुमेकेला शैक्षिक समन्वयक  धनुराम यादव , विकासखण्ड पत्थलगांव के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक, ग्राम गाला, ग्राम डुडुगजोर के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं, शासकीय हाईस्कूल कुगेकेला के प्रभारी प्राचार्य लीलाधर बंजारा. ट्रेनिंग सेन्टर के समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं विद्यालयों प्यारे बच्चों के उपस्थिति में राजीव युवा मितान क्लब का विकाराखण्ड स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न  हुआ