रिश्वत के पैसे ना दे पाने की वजह से युवक ने मौत को गले लगाया, चौकी प्रभारी हुए लाइन अटैच….

रिश्वत के पैसे ना दे पाने की वजह से युवक ने मौत को गले लगाया, चौकी प्रभारी हुए लाइन अटैच….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बेबदी के पास बलंगी बैढ़न मुख्य मार्ग पर मृतक राजकुमार यादव के शव के साथ एंबुलेंस को लगाकर सड़क जाम कर दिया गया था। बीते दिनों मृतक राजकुमार यादव और उसके भाभी के साथ जमीन संबंधी विवाद हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी के द्वारा रिपोर्ट लिखने के एवज में रिश्वत मांगी थी पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया। दरअसल परिजनों एवं ग्रामीणों का आरोप था कि मृतक राजकुमार यादव को झूठे मामले में फसाने के नाम पर बलंगी पुलिस चौकी प्रभारी ने रिश्वत मांगी थी और युवक ने गांव के कई लोगों से अपने बचने के लिए उधार पैसा मांगा था रुपयों की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से उसने आत्महत्या कर ली सूचना पर एसडीओपी वाड्रफनगर एवं रघुनाथ नगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कराया। एसडीओपी अभिषेक झा ने परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 5 हज़ार रुपये दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बलंगी चौकी प्रभारी एसआई अब्दुल मुनाफ को लाइन अटैच करते हुए शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर