पुलिस अधीक्षक ने जिले के बाल आरक्षकों से की भेंट मुलाकात, कार्यालय में बैठक आयोजित कर जाना उनका कुशल क्षेम, बाल आरक्षकों को कॉपी, पेन, पेंशिल एवं अन्य पाठ्य सामाग्री देकर पढ़ाई करने हेतु किया प्रोत्साहित….

पुलिस अधीक्षक ने जिले के बाल आरक्षकों से की भेंट मुलाकात, कार्यालय में बैठक आयोजित कर जाना उनका कुशल क्षेम, 
बाल आरक्षकों को कॉपी, पेन, पेंशिल एवं अन्य पाठ्य सामाग्री देकर पढ़ाई करने हेतु किया प्रोत्साहित 
अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से पुलिस विभाग में नियुक्त हुई महिला आरक्षकों एवं उनके बच्चों से भी की गई भेंट मुलाकात, बाल आरक्षक अपने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हुए गदगद ।
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिला बलरामपुर अन्तर्गत नियुक्त बाल आरक्षकों एवं अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से पुलिस विभाग में नियुक्त हुई महिला आरक्षकों एवं उनके बच्चों को कार्यालय में बुलाकर बैठक का आयोजन कर उनसे भेट – मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल आरक्षकों से रूबरू होकर कर बारी-बारी से सभी से बात कर उनका हाल चाल लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल आरक्षकों से “किस क्लाश में पढ़ाई करते हो, किस स्कुल में पढ़ते हो, स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है या नहीं, पिछली क्लास की परीक्षा में कितने प्रतिशत मार्कस मिले थे” आदि बातें करते हुए बाल आरक्षकों की कैरियर काउंसलिंग कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल आरक्षकों को अच्छे ढंग से पढ़ाई करने एवं कोई समस्या आने पर सीधे उनसे सम्पर्क करने हेतु कहा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से पुलिस विभाग में नियुक्त हुई महिला आरक्षकों एवं उनके बच्चों से भी भेंट मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल आरक्षकों को कॉपी, पेन, पेंशिल एवं अन्य पाठ्य सामाग्री देकर अच्छे ढंग से पढ़ाई करने एवं पिछली क्लाश से अधिक नंबर लाने हेतु कहा गया।
बाल आरक्षकों की बैठक के दौरान खुशनुमा माहौल में अपने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सभी बाल आरक्षक बहुत खुश हुए तथा अपने पुलिस अधीक्षक से अच्छे ढंग से पढ़ाई करने एवं पिछली क्लाश से अधिक नंबर लाने की प्रॉमिश किया गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर