चंद दिनों की हुई बारिस में ही गली मोहल्लों से चलना हुवा मुश्किल….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव पहले ही बारिस में नगर पंचायत की खुली पोल बारिस के चंद दिन ही अभी हुए है। पर लोगो को सड़कों से पार होना हो गया है। काफी मुश्किल आपको बता दे कि वार्ड नम्बर 14 के पुरानी बस्ती से पुरन तालाब को जाने वाले मार्ग में पानी का भराव हो गया है जिससे लोगो को वहां से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। पानी भरे होने के कारण ये भी पता नही चल पाता कि वहाँ कितना गड्ढा है। जिससे लोगो के कपड़े भी गंदे हो रहे है। जबकि नगरपंचायत के पास भारी भरकम कर्मचारियों की तैनाती है। पर काम है की होता नही है। अधिकारी है। कि ऑफिस से वार्डो मोहल्लो में निकल कर लोगो को हो रही परेशानियों को जानने की कोशीस ही नही करते हुए देखे जाते अगर नगरपंचायत के अधिकारि थोड़ा भी ध्यान कार्य करने में लगाये तो इन हो रही बारिशों से  पानी के सड़को में होने वाले भराव को रोका जा सकता है। पर वो तभी हो पायेगा जब अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करने की सोच रखते हो।

जिस तरह से लगातार नालियों से लेकर गली मोहहलो के सड़को में पानी का भारी भरकम भराव देखा जा रहा है वो शहर वासियों के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इन्ही सड़को से होकर कामकाजी महिलाओं से लेकर स्कूली बच्चो और पढ़ाई करने वाले कालेज तक के छात्र छात्राओं को पुरानी बस्ती से पूरन तालाब वाले सड़क से आना जाना होता है। पर कीचड़ और पानी के भरे होने से काफि मुश्किलो के साथ सड़को से चलना हो पा रहा है।